Sarva Siksha Abhiyan - सर्व शिक्षा अभियान

अखिल भारतीय वैश्य अग्रवाल महासभा सामाजिक कार्य जैसे शिक्षा, स्वास्थय, महिला सशक्तिकरण एव कानूनी सहायता तथा रोजगार जैसे पहलुओं पर कार्य करने को प्रतिबद्ध है। अखिल भारतीय वैश्य अग्रवाल महासभा पहले भी सामाजिक कार्य करती रही है और भविष्य में भी करती रहेगी। सभा के द्वारा कोरोना काल मे सर्व सहायता अभियान चलाया जाता रहा है।

अखिल भारतीय वैश्य अग्रवाल महासभा शिक्षा के क्षेत्र में सर्व शिक्षा अभियान का प्रारम्भ करने जा रही है। जिसके अर्न्तगत आर्थिक स्तर पर पिछड़े बच्चों को निःशुल्क पुस्तकें (कक्षा नर्सरी से 5 वीं तक) व निःशुल्क ऑनलाईन क्लासेस (कोचिंग) की व्यवस्था (कक्षा 1 से 12 वीं तक) एक साल तक के लिये होगी | अगले वर्ष के लिए दुबारा से रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

अखिल भारतीय वैश्य अग्रवाल महासभा ने एक कम्पनी SIBIL EDUCATION (जो कि सर्व शिक्षा का एक बहुत बड़ा अभियान चला रही है) इसके साथ आशय का अनुबंध (एग्रीमेन्ट) करने जा रही है। पुस्तकों का सहयोग सार एजूकेशन इण्डिया प्रा0 लि0, नौएडा (जो कि विश्व स्तरीय से पाँचवीं कक्षा तक पुस्तकें प्रकाशित करती है) के सौजन्य से किया जा रहा है।

स्वास्थय के क्षेत्र में स्थान स्थान पर महासभा क्षेत्रों में मेडिकल कैम्प, ब्लड डोनेशन कैम्प व अन्य स्वास्थय सेवा विशेष व आर्थिक तौर पर कमजोर वर्गों के लिए चलायेगी | स्वास्थय क्षेत्र में अच्छे डाक्टर व अन्य सुविधायें हमसे पहली ही जुड़ी हुई हैं।

महिला सशक्तिकरण हेतु महिलाओं को सशक्त करने के लिए सिलाई की ट्रेनिंग तथा सिलाई मशीन दी जायेगी जिससे महिलायें अपने पैरों पर खड़ी हो सकें तथा उन्हें रोजगार मिले | महिलाओं को विब्भिन्न स्वास्थय सेवाओं की भी ट्रेनिंग दिलाई जायेगी। गरीब बस्तिओं में दवाईयाँ भी वितरित की जायेगी |

अग्रवाल महासभा एक कानूनी सहायता का विभाग प्रारम्भ करने जा रही है जिसके अर्न्तगत आर्थिक स्तर पर कमजोर वर्गों करे हर तरह की कानूनी सहायता भी दी जायेगी जिससे की हर स्तर पर कमजोर वर्ग को अन्याय ना सहना पड़े |

महासभा एक स्मृति वाटिका प्रारम्भ करने जा रहीं है जिसमें अपनों की याद में आप एक-एक वृक्ष लगायें जिसकी सम्पूर्ण देखभाल महासभा करेगी। जमीन महासभा उपलब्ध करायेगी | इससे अपने बिछड़े लोगों की याद बनी रहे ।