This is a community website built for Aggarwal's development. Major thought behind it, is to form a strong community, to help people and weaker section of the society, those suffering from any reasons. For operating this mission we have created a helpline for Aggarwal's only.

Current Members view all

Shri Jwala Prasad Anil

ShriChand Garg Jain

Shri Hira Lal Mittal

Shri Shyam Agarwal

Announcements

AKHIL BHARATIYA VAISH AGARWAL MAHASABHA
Varanasi tour


See Photos

Advertisement

महाराज अग्रसेन एवं अखिल भारतीय वैश्य अग्रवाल महासभा

महाराजा अग्रसेन अहिंसा और शांतिदूत के चिन्ह के रूप में जाने जाते हैं। महाराज अग्रसेन त्याग, करूणा, अहिंसा और शांति के लिये सच्चे समाजवादी और एक अवतार थे। सम्राट अग्रसेन प्रताप नगर में राजा वल्लभ के यहाँ पैदा हुए थे। महाराजा अग्रसेन का विवाह नागराज राजकुमारी माधवी के साथ सम्पन्न हुआ। उनके 18 पुत्र हुए जो अग्रवाल समाज के 18 गौत्रों के रूप मे जाने जाते हैं। महाराजा अग्रसेन ने अपनी राजधानी के लिये अग्रोहा नगरी बसाई और समाजवाद का 1 रूपया एक ईट का नारा समाज को दिया।

अखिल भारतीय वैश्य अग्रवाल महासभा (पंजी0) की स्थापना वर्ष 1860 में हुई थी। प्रथम अध्यक्ष कुँवर जगदीश राय व आचार्य जुगल किशोर मंत्री निर्वाचित हुए। विभिन्न दौर से गुजरते हुए महासभा पूरे भारत वर्ष में कार्य करती रही। प्रति वर्ष अधिवेशन, तृतीय वर्ष में महा अधिवेशन की परम्परा कायम की गई। वर्ष 1910 मे राय फतेह चन्द, अध्यक्ष व सोहन लाल मंत्री बने। इसके पश्चात् सेठ बद्री प्रसाद मैसूर निवासी अध्यक्ष व श्री भानू प्रसाद मित्तल को मंत्री का पद सौंपा गया। इसके पश्चात अलीगढ़ अधिवेशन में श्री बद्री प्रसाद व ललित मोहन मित्तल रहे। इसके पश्चात् श्री ला0 अयोध्या प्रसाद एवं श्री ज्वाला प्रसाद अनिल महामंत्री रहे। इसके पश्चात ज्वाला प्रसाद अनिल महामंत्री रहते हुए पूरे भारत के विभिन्न शहरों के अधिवेशन कराने का कार्य करते रहे। श्री ज्वाला प्रसाद अनिल ने लगातार महामंत्री के रूप में कार्य करते रहे। इसके बाद श्री दयाल कृष्ण अध्यक्ष रहे। इसके पश्चात श्री ज्वाला प्रसाद अनिल जी अनेक वर्षों तक महासभा का महामंत्री के रूप में किया। श्री श्रीचन्द जैन (गर्ग) अध्यक्ष एवं श्री अवधेश अग्रवाल को महांत्री पद पर प्रतिष्ठित किया। इनका निर्वाचन सर्वसम्मिती से किया गया। यह सब दिल्ली मे सम्पन्न हुआ। युवा अग्रवाल शाखा का गठन हुआ। वर्तमान युवा अग्रवाल शाखा के अध्यक्ष श्री अजय गुप्ता सी.ए. हैं। वर्तमान में अखिल भारतीय वैश्य अग्रवाल महासभा (पंजी0) के श्री श्रीचन्द्र जैन अध्यक्ष, श्री हीरालाल मित्तल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, श्री श्याम अग्रवाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, श्री अवधेश अग्रवाल महामंत्री, श्री देवी चन्द गुप्ता मंत्री, श्री विष्णु गर्ग मंत्री व श्री किशन चन्द गोयल कोषाध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं। इनके नेतृत्व में महासभा की कीर्ति को चार चाँद लग गये। वर्तमान में महासभा की शाखायें राज्य स्तर पर उत्तर प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, सिक्कम, चंडीगढ़ एवं हैदराबाद में संगठित एवं सुचारू रूप से संचालित हो रही हैं।

महासभा के उद्देश्य -

छात्रों को सहायता, शिक्षा का प्रचार एवं प्रसार, मानव जाति की सेवा, गरीब बच्चों का विवाह, अग्रवाल विवाह समिति का संचालन, देश-विदेश के अग्रवाल समाज को आर्थिक सामाजिक स्तर पर एक सूत्र में बांधना है।

हैल्पलाईन :

अखिल भारतीय वैश्य अग्रवाल महासभा एक हैल्पलाईन प्रारम्भ करने जा रही है जिसमे दिल्ली में भारत के प्रत्येक हिस्से से अग्रवाल घूमने या व्यवसाय या किसी अन्य कार्य से आयें और उन्हें किसी आपात समस्या आ जाये तो उनको तुरन्त समाधान मिल सके। यह कार्य अखिल भारतीय स्तर पर भी करने का प्रयास किया जा रहा है। भारत के कई राज्यों में सम्पर्क फोन नं0, वेबसाइट पर डाले हुये हैं हैल्पलाईन का सृजन श्री दीपक गुप्ता अध्यक्ष, महाराजा अग्रसेन अस्तपताल सिलीगुड़ी की पहल पे हुआ।

More From Agarwal Samaj

FAMOUS PERSONALITY

INDIAN CULTURE

GALLERY

FREE EDUCATION